बेटी इनाया संग बकरी के साथ खेलती दिखीं सोहा अली खान, लोगों ने कर दिया ट्रोल
सोहा अली खान की ये तस्वीर काफी वायरल हो रही है. फोटो साभार-@sakpataudi/Instagram
सोहा अली खान (Soha Ali Khan) इन दिनों इनाया संग पटौदी हाउस (पैतृक घर) में हॉलीडे के मजा ले रही हैं, जहां से वह अपनी बेटी के साथ मस्ती भरे पलों को शेयर कर रही हैं. लेकिन सोशल मीडिया पर उनकी मस्ती लोगों को पसंद नहीं आ रही है.
सोहा अली खान (Soha Ali Khan) इन दिनों इनाया संग पटौदी हाउस (पैतृक घर) में हॉलीडे के मजा ले रही हैं, जहां से वह अपनी बेटी के साथ मस्ती भरे पलों को शेयर कर रही हैं. सोहा ने इंस्टाग्राम पर अपनी बेटी इनाया संग एक तस्वीरें शेयर की हैं. फोटो में इन दोनों के अलावा एक बकरी का बच्चा भी नजर आ रहा है, जिसको सोहा ने गोद में बिठाया हुआ है.
नन्हीं इनाया बकरी के बच्चे को खिलाती दिखाई पड़ रही है. इनाया बकरी के बच्चे को छूकर देख रही हैं और सोहा ने गोट को कुछ इस तरह पकड़ा हुआ है कि वो जम्प लगाकर कहीं उनकी बेटी को चोट न पहुंचा दे. बकरी के बच्चे साथ अपनी फोटो शेयर करते हुए सोहा अली खान ने लिखा है, ‘ I goat this’. बकरी के बच्चे के साथ सोहा अली खान को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं.
तस्वीर देखने के बाद लोग कह रहे हैं इसको मत खा जाना. एक यूजर ने लिखा, फिर इसको ही मारकर खा जाओगे. एक और यूजर ने लिखा है इस छोटी सी चीज की जान मत लो. सोहा अली के पोस्ट पर ऐसी ही कई और भी यूजर जो इस तरह के कॉमेंट कर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं.
5 Comments