बुधवार को होगा किराना मर्चेंटस एसोसिएशन के उपाध्यक्ष पद का चुनाव,अमित जिंदल , जोगेंद्र गुप्ता ,नीरज गर्ग व प्रदीप सिंघल के बीच होगा रोमांचक मुकाबला
हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।
किराना मर्चेंटस एसोसिएशन हापुड़ के प्रधान पद पर राकेश कुमा सिंघल केबी, मंत्री पद पर सौरभ गोयल, उपमंत्री पद पर गर्भ सिंघल व मुकेश चौकड़ायत, कोषाध्यक्ष पद पर अंकुर कंसल सर्वसम्मति से चुन लिए गए। जबकि उपप्रधान पद पर जुगेंद्र गुप्ता, अमित जिंदल, प्रदीप कुमार व नीरज कुमार चुनाव मैदान में डटे हैं और उपप्रधान के दो पदों के लिए मतदान 8 मार्च को होगा। इस चुनाव में 185 मतदाता वोट करेंगे। चुनाव अधिकारी राजेंद्र पंसारी ने बताया कि किराना मर्चेंट एसोसिएशन हापुड़ के वार्षिक चुनाव में कुल 7 पदों पर चुनाव होना था जिसमें कुल 9 नामांकन पत्र प्राप्त हुए जो निम्न प्रकार है, प्रधान पद पर एक उप प्रधान पद पर चार मंत्री पद पर एक उप मंत्री पद पर दो एवं कोषाध्यक्ष पद पर एक नामांकन प्राप्त हुआ । इसलिए प्रधान एवं मंत्री उप मंत्री एवं कोषाध्यक्ष पद पर प्रत्याशियों की जीत निर्विरोध दर्ज हुई।
चुनाव अधिकारी ने बताया कि
उपप्रधान पद पर 4 प्रत्याशी हैं अमित जिंदल एमडीएच जोगेंद्र गुप्ता नीरज गर्ग प्रदीप सिंघल इनके भाग्य का फैसला बुधवार को होगा।
5 Comments