fbpx
ATMS College of Education Menmoms
News

बुजुर्ग ने दूसरी पत्नी व सुसरालियों पर करोड़ों रुपए की प्रोपर्टी व नगदी कब्जाने का आरोप , पत्नी व सालें सहित चार पर एफआईआर दर्ज

बुजुर्ग ने दूसरी पत्नी व सुसरालियों पर करोड़ों रुपए की प्रोपर्टी व नगदी कब्जाने का आरोप , पत्नी व सालें सहित चार पर एफआईआर दर्ज

, हापुड़।

थाना हापुड़ क्षेत्र निवासी एक बुजुर्ग व्यक्ति ने अपनी दूसरी पत्नी,सालें व सुसरालियों पर धोखाधड़ी से करोड़ों रुपए की संपत्ति व नगदी कब्जाने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज करवाई है ‌।

 

हापुड़ के मोहल्ला कोटला मेवातियान निवासी 68 वर्षीय हाजी इनाम इलाही कुरैशी (69) ने ने बताया कि उनकी पहली पत्नी का निधन हो चुका था और कोई संतान नहीं थी। परिवार के कहने पर उन्होंने गाजियाबाद की अजरा परवीन से दूसरी शादी की। शादी के बाद अजरा ने उनकी खूब सेवा की और विश्वास जीत लिया। इनाम इलाही का कहना है कि शुगर के मरीज होने के कारण वह अक्सर कमजोरी और नींद में रहते थे। इस दौरान पत्नी अजरा ने धोखे से उनकी 400 वर्गगज की कोठी अपने नाम करा ली। इसके बाद अजरा उन्हें गाजियाबाद ले गई, जहां उनकी बातों में आकर उन्होंने एक फ्लैट भी खरीद लिया।

पीड़ित ने बताया कि अजरा के बड़े भाई अजमत, बहन शबनम और परिचित असलम ने भी उन्हें ठगा। उन्होंने अजमत को 20 लाख रुपये कारोबार के लिए दिए और 650 ग्राम सोना भी सौंपा। असलम ने 15 लाख रुपये की धोखाधड़ी की।
सिटी कोतवाली पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर पत्नी अजरा परवीन, उसके भाई अजमत, बहन शबनम और परिचित असलम के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

थाना प्रभारी निरीक्षक मुनीश प्रताप सिंह ने बताया कि मामलें में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Radhey Krishna Caters
Show More

Leave a Reply

Back to top button

You cannot copy content of this page