हापुड़ बार एसोसिएसन के पूर्व अध्यक्ष युसूफ कुरैशी का बीमारी के चलते निधन हो गया। उनके निधन की सूचना मिलने पर अधिवक्ताओं में शोक की लहर दौड़ गई।
नगर के मोहल्ला कानून गोयान पत्थर वाला कुआं निवासी अधिवक्ता युसूफ कुरैशी वरिष्ठ अधिवक्ता थे। पिछले काफी समय से वह बीमार चल रहे थे। शनिवार की रात को उनका बीमारी के चलते निधन हो गया। वरिष्ठ अधिवक्ता युसूफ कुरैशी का निधन की सूचना मिलने पर अधिवक्ताओं में शोक व्याप्त हो गया। बड़ी संख्या में अधिवक्ता उनके आवास पर पहुंचे और परिजन को सांत्वना दी।