fbpx
ATMS College of Education Menmoms Global Inc
News

बीमारी के चलते उघमी व आईआईए के चेयरमैन के पिता का निधन, व्यापारियों में शोक की लहर

हापुड़। नगर के प्रमुख उघमी व
आईआईए के चेयरमैन के पिता का बीमारी के चलते आज सुबह निधन हो गया। जिससे व्यापारियों में शोक की लहर दौड़ गई।

जानकारी के अनुसार हापुड़ के जवाहर गंज निवासी व उघमी
लोकेश सिंघल बिजली वालें काफी समय से बीमार चल रहे थे।

उनके पुत्र व आईआईए के चेयरमैन शान्तुन सिंघल ने बताया कि आज सुबह दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में उनका निधन हो गया।

उन्होंने बताया कि उनके पिता की अंतिम यात्रा दोपहर 4:00 बजे जवाहर गंज हापुड़ से बृजघाट के लिए प्रस्थान करेगी।

उघमी के निधन पर व्यापारियों ने शोक व्यक्त किया है।

JMS World School Radhey Krishna Caters
Show More

Leave a Reply

Back to top button

You cannot copy content of this page