News
बीजेपी विधायक के विकास की जनता ने खोली पोल,गंदे पानी में चलाया
हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।
चुनाव आते ही जनता के बीच जाना गढ़मुक्तेश्वर के बीजेपी विधायक को भारी पड़ रहा हैं। एक गांव में पहुंचे भाजपा विधायक को ग्रामीणों ने गांव का विकास दिखाते हुए जलभराव में पैदल चलनें पर मजबूर कर उनके विकास कार्यों की पोल खोल कर रख दी। विधायक जी जनता के सामनें कुछ ना बोल सकें।
हुआं यह कि गढ़ विधायक डॉ. कमल मलिक एक गांव में सभा करनें पहुंचे । विकास कार्य ना होनें से नाराज ग्रामीणों ने विधायक का हाथ पकड़ गांव में बनी नदी में उतार कर घुमाया और उनके विकास कार्यों की पोल खोलकर रख दी।
8 Comments