बिहार में होने वाले नेशनल इंटर डिस्ट्रिक्ट एथलेटिक्स चैंपियनशिप में काजल राणा हापुड़ जिले का करेगी प्रतिनिधित्व
बिहार में होने वाले नेशनल इंटर डिस्ट्रिक्ट एथलेटिक्स चैंपियनशिप में काजल राणा हापुड़ जिले का करेगी प्रतिनिधित्व
हापुड़।
आइए मिलाते हैं हापुड़ जिले की एक ऐसी लड़की से जो 9 साल और 10 साल की उम्र में ही अंडर -14 में नेशनल इंटर जिला एथलेटिक चैंपियनशिप के लिए दो बार क्वालीफाई हो चुकी हैं। काजल राणा विश्व चैंपियन महावीर विनोद राणा की बेटी है जो 2025 में होने वाले नेशनल इंटर जिला एथलीट चैंपियनशिप के लिए लगातार मेहनत कर रही है। आपको बता दें कि काजल राणा अपने पिता के अंडर में ही ट्रेनिंग कर रही है। जो रोजाना 3 घंटे दौड़ती है। दौड़ने के साथ-साथ काजल राणा लंबी कूद, 60 मीटर और 600 मी की भी तैयारी कर रही है। आपको बता दें कि इस बार नेशनल इंटर जिला एथलेटिक चैंपियनशिप बिहार में होने जा रही है जिसके लिए काजल राणा तैयार है। नेशनल एथलेटिक चैंपियनशिप के लिए काजल राणा को एक स्पॉन्सर की जरूरत है। अगर कोई संस्था, एनजीओ या कंपनी स्पॉन्सर करना चाहती है तो महावीर विनोद राणा से संपर्क कर सकते हैं। काजल राणा 2028 में होने वाले ओलंपिक के लिए तैयारी कर रही है जो यू.एस.ए., अमेरिका 2028 में होंगे। हम चाहते हैं कि हम सब मिलकर काजल राणा को आशीर्वाद दें और सपोर्ट करें जिससे 2028 ओलिंपिक गेम्स में मेडल पक्का हो जाए।