News
बिल वापिस होनें की खुशी में भाकियू जनशक्ति ने मनाई होली व दीपावली, वितरित किए लड्डू
हापुड़(अमित मुन्ना)।
सरकार द्वारा तीनों कृषि बिल वापस लेनें की खुशी में भारत किसान यूनियन जनशक्ति के कार्यकर्ता ने होली और दिवाली मनाते हुए लड्डू बांटें।
पीएम द्वारा तीनों काले कानून वापस लेने पर भारत किसान यूनियन जनशक्ति के कार्यकत्ताओं ने प्रदेश महासचिव यतेन्द्र शर्मा के नेतृत्व में चौ.चरण सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर लड्डूओं का वितरण किया और होली व दीपावली मनाई।
इस मौकें पर जिला अध्यक्ष शिवम शार्मा, महिला जिलाधक्ष कविता शर्मा, तहसील अध्यक्ष, गौरव शर्मा, समीर चौधरी, शेक कासिद, फुरकान, युसुफ, दानिश चौधरी, महताब, सुहेब, जहीर पहलवान आदि पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे।
8 Comments