हापुड़ (अमित मुन्ना/संजीव वशिष्ठ)।
बिजली के खम्बें पर चढ़कर लाईन ठीक कर रहा एक लाईनमैन कंरट लगनें से गंभीर रूप से झुलस गया, जिसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
जानकारी के अनुसार थाना धौलाना क्षेत्र के गांव ककराना के पास एक खम्बें पर चढ़कर लाईनमैन दीपक लाईन ठीक कर रहा था,तभी लाईन में कंरट आनें से वह झुलस गया।
जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई। ग्रामीणों ने बड़ी मुश्किल से लाईनमैन को उतार अस्पताल में भर्ती करवाया हैं।
8 Comments