बिजली अधिकारियों के साथ मारपीट करनें वालें पिता पुत्र पर दर्ज हुई एफआईआर,हुए फरार

हापुड़। थाना हापुड़ देहात क्षेत्र में चार दिन पूर्व बिजली चैकिंग के दौरान बिजली अधिकारी व कर्मचारियों से मारपीट व जान से मारनें की धमकी देनें वालें पिता पुत्र पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी। जानकारी के अनुसार हापुड़ के लालपुर उपकेंद्र पर तैनात लेखराज सिंह ने बताया कि 11 अक्टूबर को दोपहर वह सुनील कुमार, सतेंद्र सिंह और राहुल कुमार के साथ विभागीय कार्य के लिए गांव सलाई गई थे। मौके पर विद्युत चोरी कर रहे सहजाद के घर पर लगा मीटर परिसर के अंदर था सहजाद से अंदर लगे मीटर को देखने के लिए कहा तो वह विरोध करने लगा। इसके बाद आरोपी ने टीम के साथ अभद्र व्यवहार शुरू कर दिया। जब टीम ने कड़ा विरोध किया तो सहजाद और उसके पिता साजिद ने टीम के साथ टीम के साथ हाथापाई करनी शुरू कर दी। पिता-पुत्र ने टीम को जान से मारने की भी धमकी दी। जिसके बाद किसी प्रकार टीम वहां से अपनी जान बचाकर भागी।
पीड़ित जेई ने थानें में आरोपी
पिता-पुत्र के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करवाई है।
थानाध्यक्ष सुमित तोमर ने बताया कि मामलें में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।