fbpx
News

डा० अब्दुल कलाम को स्मरण किया,पुष्प अर्पित किए

हापुड -। सदर तहसील स्थित नलीपुर हुसैनपुर के आदर्श इंटर कालिज में विपनेट क्लब के तत्वावधान में पूर्व राष्ट्रपति व महान वैज्ञानिक स्व. डा. ए.पी.जे.अब्दुल कलाम की जयंती पर उन्हें स्मरण किया गया ।

गौरतलब है कि डा.कलाम की जयन्ती विद्यार्थी दिवस के रूप में मनाई जाती है।

प्रधाचार्य उपकार दत्त शर्मा ने डा. कलाम के चित्र पर पुष्प वार्पित किये तथा उनके जीवन से प्रेरणा लेने का संदेश दिया।

उन्होंने बताया कि डा. कलाम के भगीरथ प्रयासों के परिणामस्वरूप आज भारत अपनी रक्षा के लिए विभिन्न प्रकार की मिसाइलों का उत्पादन कर पा रहा है। डा कलाम को सिमारल सैन बने इंडिया’ की संज्ञा भी दी गयी है।

दूसरी और मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत रैली का आयोजन भी किया गए। बविकाओं के सशक्तिकरण की योग आसन को भी बताया गया।

इस मौकें पर सुमेल कुमार प्रदीप, बलराम, सरीश, विकेन्ड शर्मा, कपित कुमार, विनोद शर्मा, चरन सिंह आदि उपस्थित रहे।

Show More

Leave a Reply

Back to top button

You cannot copy content of this page