बिजलीघर में कार्य होनें पर 12 व 13 जून को क्षे त्र में तीन घंटें बाधित रहेगी बिजली
हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।
हापुड़ के विघुत उपकेन्द्रों पर कार्य होनें के कारण उससे छुड़े दर्जनों मौहल्लों व गावों की विघुत आपूर्ति 12 व 13 जून को सुबह 10 से 1 बजें तक ठप्प रहेंगी।
विघुत विभाग के एसडीओ राहुल गुप्ता ने बताया कि 220 के०वी० हायब्रिड उपकेन्द्र हापुड़ से पोषित होने वाले 33 के०वी० उपकेन्द्रों देहली रोड़, देहली रोड-11 एवम् प्रीत विहार पर कार्य के चलतें 220 के०वी० हायब्रिड उपकेन्द्र हापुड़ पर 33 के०वी० मेन बस सैक्शन पर अनुरक्षण कार्य कराने के दौरान दिनोंक 12.06.2021 एवम् 13.06.2021 को प्रातः 10:00 बजे से 13:00 बजे तक 03 नग 33 के०वी० उपकेन्द्रों (देहली रोड़, देहली रोड-।। (भैरों मन्दिर उपकेन्द्र) एवम् प्रीत विहार) की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
5 Comments