बाल व रोटरी दिवस पर रोटरी क्लब हापुड़ सेंट्रल ने आयोजित किया ड्राइंग प्रतियोगिता,विधायक व डॉ.सुमन अग्रवाल ने बच्चों को किया सम्मानित
हापुड़(अनूप सिन्हा)।
रोटरी व बाल दिवस पर रविवार को
रोटरी क्लब हापुड़ सेंट्रल ने रेलवें पार्क में ड्राइंग प्रतियोगिता आयोजित की। जिसमें मुख्य अतिथि सदर विधायक विजय पाल अढ़ती व गेस्ट ऑफ ऑनर शिवा प्राथमिक पाठशाला की प्रधानाध्यापिका डॉ. सुमन रानी अग्रवाल व दिनेश कुमार ने बच्चो को सम्मानित किया।
रेहान पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल श्वेता मनचंदा व लिटिल जैम्स स्कूल के संचालक व शिक्षाविद् अखिलेश अग्रवाल व किडजी स्कूल से अंशु धमीजा उपस्थित रहे।
प्रतियोगिता में रेहान पब्लिक स्कूल,मिनीलैंड पब्लिक स्कूल,लिटिल जैम्स इंडिया एकेडमी,ब्रह्मादेवी स्कूल के बच्चो ने भाग किया।
इस प्रोजेक्ट में क्लब के प्रेसिडेंट नितिन गुलाटी व सेक्रेटरी सरजीत सिंह चावला व शैली गुलाटी,सोनिया चावला,तनु अग्रवाल,रुचि अरोरा, मनमोहन कक्कड़,सतविंदर सिंह चावला ,विनीत अग्रवाल,हरीश छाबरा,महिंदर शर्मा,राजीव अग्रवाल,रोमी सूरी,अमित आहूजा,कपिल अरोरा,अनिल आनंद,अनिल कक्कड़, आयुष सिंघल,मुकेश गर्ग अभिषेक तेवतिया,आकाशदीप ,आदि मेंबर उपस्थित रहे और रोटरी दिवस को सफल बनाया और बच्चों को आशिर्वाद दिया ।
5 Comments