हापुड़ में हुआ संकीर्तन
हापुड़। बाबा बाले हे श्री बालाजी महाराज मेहंदीपुर वाले बाबा का शहर संकीर्तन राजेंद्र नगर अमरदीप कॉलोनी रेलवे रोड हापुड़ मैं आयोजित हुआ जिसमें श्री गुरुदेव सुशांत तोमर द्वारा बाबा की महिमा का वर्णन किया गया दूर से आए भक्त लोग दिल्ली गाजियाबाद बुलंदशहर गुलाबठी मेरठ मुरादाबाद बरेली बागपत देवभूमि सपनावत समान नारायणपुर धौलाना से आए भक्त लोग नमस्ते गाते हुए नजर आए भजन…… बालाजी मेरी बिगड़ी बनानी पड़ेगी….. बालाजी दरबार प्यारा है…… राम जी मेरे घर आए……. शंकर मेरा प्यार
आदि भजन गए इसमें भक्त लोग सुंदरलाल उमेश जयप्रकाश राजेश गुप्ता विक्की कृष्णा देवी वैभव मुन्नी देवी सुमन आशा मनोज अनु राजू सुदेश डिंपल कामिनी कृष्णा शिवा निश्चित नितिन शलभ बृजेश निशांत प्रशांत तोमर वेद दीपक अंजलि राजा वैभव विशाल तुषार राशिम मोहित काव्यांश वेदांश सभी भक्तों ने बालाजी महाराज का आशीर्वाद एवं गुरुदेव सुशांत तोमर जी का आशीर्वाद एवं प्रसाद ग्रहण किया
पत्रकार ठाकुर बृजेश गहलोत