हापुड़। पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के गांव डूहरी में रहने वाले एक दिव्यांग युवक ने धारदार हथियार से अपना नाजुक अंग काट लिया। लहूलुहान हालत में परिजन उसे अस्पताल में लेकर पहुंचे, जहां उसकी हालत गंभीर देख उसे दिल्ली के लिए रैफर कर दिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार 35 वर्षीय दिव्यांग युवक डूहरी पेट्रोल पंप के पास हेयर सैलून चलाता है। अपनी निजी समस्याओं से दिव्यांग युवक पिछले काफी दिनों से परेशान है। इसी परेशानी के चलते युवक ने धारदार हथियार से अपने प्राइवेट पार्ट को काट लिया। जब परिजनों को इस बात की जानकारी हुई तो वह लहूलुहान हालत में दिव्यांग युवक को लेकर अस्पताल पहुंच गए। जहां पर उसकी हालत गंभीर देख उसे दिल्ली के लिए रैफर कर दिया गया। परिजनों का कहना था कि कुछ दिन पहले ही युवक का रिश्ता पक्का हुआ था, लेकिन उसने रिश्ता तोड़ दिया। काफी पूछने के बाद भी दिव्यांग युवक अपनी परेशानी को परिजनों से साझा नहीं कर रहा था।
Like this:
LikeLoading...
Deewan Global SchoolAdmission openसंपर्क करे :7055651651