बाबूगढ़ में दिखाई दिया तेंदुआ , ग्रामीणों में दहशत, पकड़ने की मांग

बाबूगढ़ में दिखाई दिया तेंदुआ , ग्रामीणों में दहशत, पकड़ने की मांग

हापुड़ (यर्थाथ अग्रवाल मुन्ना/रिशु सिंह)।

थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के एक गांव में ग्रामीणों को देर रात तेंदुए दिखाई दिए जाने से हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने मामले की शिकायत वन विभाग से की हैं। घटना से खेतों में काम करने वालें ग्रामीणों में दहशत फैल गई।

बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव हरनाथपुर कोटा के जंगल में ग्रामीणों ने देर रात एक तेंदुआ देखा, जिससे ग्रामीणों में अफरा तफरी मच गई। उन्होंने मौके से भाग कर अपनी जान बचाई। वहीं सूचना देकर पुलिस को भी जंगल में बुला लिया। ग्रामीणों ने शीघ्र ही तेंदुए को पकडने
की मांग की है।

वनक्षेत्राधिकारी करन सिंह ने जानकारी होने से इनकार करते हुए टीम को गांव में भेजकर जांच कर कारवाई करने की बात की है।

Exit mobile version