बाबा वाले हैं ग्रुप द्वारा बाबा के प्रकटउत्सव पर
आयोजित हुआ संकीर्तन
हापुड़। बाबा वाले हैं ग्रुप द्वारा एक संकीर्तन का आयोजन सेवाकुंज वाले बाबा के प्रकटउत्सव के शुभ अवसर पर ग्रुप के संचालक गुरुदेव सुशांत तोमर के सानिध्य में उनके निज निवास गांधी विहार हापुर पर संपन्न हुआ।
. संकीर्तन एवं जन्मोत्सव में अनेक जिलों से सदस्यगण सम्मिलित होने आए फूलों एवं गुब्बारों आदि से अत्यंत मनमोहक दरबार सजाया गया …भजन गायकों ने बहुत ही सुंदर भजन बाबा का जन्म हुआ है अंजनी का लाला बड़ा प्यारा बाबा पवनपुत्र है आदि सुंदर-सुंदर भजन गायक जिन पर भक्तजन तालियां बजाकर झूमते नाचते नजर आए…इसके पश्चात भोजन प्रसादी वितरित कर भंडारे का आयोजन भी किया गया। भक्तजनों में मुन्नी देवी सुशीला देवी कामिनी डिंपल सुदेश कृष्णा आशा सुमन प्रशांत तोमर रविंद्र तोमर सुंदरलाल बालकिशन किशनचंद सुशील निशित तेजन सिंह शिवा कृष्णा हनु अमित मनोज हितेंद्र विकास केशव बबलू मोनी संदेश राजू वेद प्रकाश अन्नू मनोज निशांत नीलम आदि भक्तों ने बढ़ चढ़कर तन मन धन से सहयोग किया।
7 Comments