News
बाबा वालें है गुरूजी का संकीर्तन हुआ आयोजित , भजनों पर जमकर झूमे भक्त
हापुड़। बाबा का संकीर्तन रामलीला मैदान ललजापुरी हापुड़ में हुआ जिसमें श्रद्धेय गुरु देव सुशांत तोमर के करकमलों द्वारा संकीर्तन करते हुऐ बालाजी महाराज मेहंदीपुर वाले ओमपाल ने बताया बाबा बाले दरबार में जिसमें भगतों ने बाबा के भजनों पर …हरे हरे राम राम हरे राम हरे हरे……..दरबार ये निराला है मेहंदीपुर बाला है……… गुरु देव श्री सुशांत तोमर जी ने सभी भगतो को परमाथ परमात्मा के बारे में भगतो को बताया भगतजन दुर्दशा से आये मेरठ बुलंदशहर गाजियाबाद नोएडा दिल्ली बुलंदशहर समाना सपनावत गुलावठी पिलखुवा सभी भगतो आनन्द लिया संकीर्तन करते हुऐ बालाजी महाराज मेहंदीपुर वाले गुरु देव श्री सुशांत तोमर जी का आशीर्वाद एवं प्रशाद ग्रहण किया बाबा बाले हे