हापुड़ । थाना पिलखुवा क्षेत्र में दबंगों ने युवक के साथ मारपीट कर मुंह से उंगली को काटकर अलग कर दिया। वहीं चचेरे भाई ने दबंगों के खिलाफ कोतवाली पिलखुवा में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
पिलखुवा के मोहल्ला प्रहलाद नगर निवासी सलमान ने बताया कि शुक्रवार रात बाजार से सामान खरीदकर वापस घर आ रहा था। मोहल्ला सद्दीकुपरा निवासी तीन दबंगों ने रास्ते में रोकर गाली गलौज कर अभद्रता करने लगे। जब विरोध किया तो तीनों ने लाठी डंडों से मारपीट करने लगे। बीच बचाव करने चचेरा भाई सोनू आया तो दबंगों ने उसके साथ मारपीट कर मुंह से उंगली को काटकर अलग कर दिया। शोर सुनकर लोगों का आता देख तीनों जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। घायलवस्था में सोनू को निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां उसका उपचार चल रहा है।
सीओ जितेन्द्र शर्मा ने बताया कि मामलें में जांच शुरू कर दी है।