बाईक सवार युवक ने लगाया लूट का आरोप, पुलिस ने किया इंकार
बाईक सवार युवक ने लगाया लूट का आरोप, पुलिस ने किया इंकार
हापुड़। धौलाना के बासतपुर बिजली घर के पास युवक ने तीन युवकों पर 12 हजार रुपये की नकदी व मोबाइल लूटने का आरोप लगाया है। हालांकि पुलिस घटना को रोडरेज का बता रही है। थाना कपूरपुर क्षेत्र के गांव बौड़ा कला निवासी लोकेश प्रजापति ने बताया कि वह गांव देहरा में काम करते हैं। देर शाम अपनी बाइक से वह घर लौट रहे थे, जैसे ही वह कपूरपुर – बासतपुर मार्ग के बीच निर्माणाधीन बिजली घर के पास से गुजरे तो पीछे से बाइक सवार युवकों ने उसे टक्कर मारकर गिरा दिया। अनियंत्रित बाइक नाले में गिर गई। घायल अवस्था में उन्होंने अपने भाई सोनू को फोन पर सूचना दी। फोन पर बात करता देख युवकों ने उससे फोन छीन लिया और उससे 12 हजार रुपये लूट लिए। विरोध करने पर उसकी पिटाई भी की। इस दौरान सामने से आ रहे राहगीरों को देख तीनों युवक बाइक से चले गए। मौके पर पहुंचे उसके भाई ने पुलिस को सूचना दी। थाना प्रभारी अवनीश शर्मा का कहना है कि बाइक की टक्कर होने के बाद दो पक्षों में कहासुनी हुई थी। लूट जैसा कोई मामला नहीं है।