बाईक सवार युवक की डिवाइडर से टकराकर मौत

बाईक सवार युवक की डिवाइडर से टकराकर मौत
हापुड़।
थाना हाफिजपुर क्षेत्र के नेशनल हाईवे- 9 पर शादी के बाद अपनी बहन को मायके लेने के लिए जा रहे एक युवक की बाईक डिवाइडर से टकरा गई, जिससे बाईक सवार युवक की मौत हो गई। जिससे परिवार में मातम छा गया।
जानकारी के अनुसार हापुड़ देहात क्षेत्र के गांव लालपुर निवासी समीर(20) की बहन की शादी रविवार को डासना में शादी हुई थी। मंगलवार रात को समीर अपने मामा के लड़के के साथ बाइक पर बहन को घर वापस लाने जा रहा था।
हापुड़ के नेशनल हाईवे- 9 स्थित शिवा ढाबा के पास उसकी बाईक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई, जिससे
समीर की मौत हो गई।
दुर्घटना की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे। उन्होंने बिना पुलिस कार्रवाई के ही समीर के शव को ले जाकर दफनाया दिया।