News
बाईक पर नशा बेचते धरा गया तस्कर, सामान बरामद
हापुड़(अमित मुन्ना)।
जनपद में युवाओं को नशे का आदि बनानें वालें व क्षेत्र में नशा गांजा बेचनें बाईक पर आ रहे एक तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार कर 15 किलों गांजा बरामद किया।
जानकी के अनुसार क्षेत्र में नशें के बढ़ते कारोबार की खबर पर धौलाना पुलिस ने बाईक पर गाजियाबाद से गांजा बेचनेन आए अर्जुन को गिरफ्तार कर 15 किलों गांजा बरामद किया।
8 Comments