News
बाईक पर इलेक्ट्रॉनिक कांटा रखकर चरस बेच रहे तस्कर को पुलिस ने किया गिरफतार,50 हजार की चरस बरामद
हापुड़।
थाना सिम्भावली पुलिस ने चैकिंग के दौरान बाईक पर इलेक्ट्रॉनिक कांटा रखकर चरस बेच रहे एक तस्कर को गिरफ्तार कर 50 हजार की चरस बरामद की।
थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह ने बताया कि चैकिंग के दौरान पुलिस ने नहर पटरी पर गांव नवादा के निकट बाईकसवार एक युवक मेरठ निवासी उम्मेद को गिरफ्तार किया। जिसके कब्जें से 50 हजार की चरस,बाईक व
इलेक्ट्रॉनिक कांटा बरामद किया।
उन्होंने बताया कि चरस तस्कर बाईक पर चरस की बिक्री करता है।