बाईकों की टक्कर में एक युवक की मौत
गढ़मुक्तेश्वर।
जिला बुलंदशहर के थाना स्याना क्षेत्र के गांव हाजीपुर के रहने वाले लोकेश कुमार बाग की ठेकेदारी का काम करता था। रविवार की सुबह को वह बाइक से सवार होकर अपने घर से भदस्याना के लिए जा रहा था। इस दौरान उसने हेलमेट लगाया हुआ था। जैसे ही हाजीपुर-भदस्याना मार्ग पर पहुंचा तो सामने से आए गांव भदस्याना में रहने वाले तोहिद की बाइक से उसकी बाइक की टक्कर हो गई। टक्कर होने पर दोनों घायल हो गए। घायलों को सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया। अस्पताल में डाक्टर ने लोकेश को मृत घोषित कर दिया, जबकि दूसरे घायल को मेरठ के अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। बहादुरगढ़ थाना प्रभारी हरि कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। स्वजन की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
14 Comments