बाईकसवार बदमाशों ने युवक से बाईक व नगदी लूटी 

हापुड़। 

थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र में  डेहरा मार्ग पर बाइक सवार  बदमाशों ने बाइक सवार युवक को रोककर बाइक व नकदी लूट कर गोली मारनें की धमकी देते हुए फरार हो गये। 

  बिहूनी गांव निवासी सुरजीत ने  बताया कि शनिवार की देर रात को बाइक से अपने घर लौट रहा था जब वह डेहरा रामपुर बिहूनी मार्ग पर पहुंचा तो पीछे ओ बाइक पर आये तीन  बदमाशों ने हथियारों के बल पर रोक लिया और गाली मारने की धमकी देकर मारपीट कर बाइक और एक हजार नकदी लूट कर फरार हो गये

Exit mobile version