बहादुरगढ़ के बाद धौलाना में तेंदुए की चहल कदमी से ग्रामीणों में बैचेनी, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
- बहादुरगढ़ के बाद धौलाना में तेंदुए की चहल कदमी से ग्रामीणों में बैचेनी, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
हापुड़ (यर्थाथ अग्रवाल मुन्ना)।
जिलें में 15 दिन से तेंदुए का खौफ रूकने का नाम ही नहीं ले रहा है। बहादुरगढ़ क्षेत्र के बाद धौलाना क्षेत्र में एक गैस एजेंसी के पास खेत में तेंदुए की चहलकदमी की वीडियो ग्रामीणों ने सोशल मीडिया पर वायरल की,जिसके बाद वन विभाग ने भी तेंदुए का ओ पकड़ने की कोशिशें शुरू कर दी। हांलांकि वीडियो की अभी तक वन विभाग ने कोई पुष्टि नहीं की हैं।
जानकारी के अनुसार शनिवार को एकतेंदुए का वीडियो सोशल मीडिया पर चायल हो रहा है। जिसमें वह खेतों में जाता दिखाई दे रहा है। यह वीडियी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल ही रहा है।
बताया गया कि यह वीडियो करनपुर मोड़ पर स्थित गैस एसेंजी के पास का है। इस वीडियों के वायरल होने से आसपास के क्षेत्र के लोगों में दशहत व्याप्त है।
उधर बहादुरगढ़ क्षेत्र में भी वन विभाग कि टीम अभी तक तेंदुए का कोई सुराग न लगा पाई हैं।
गांव नवादा के बाहरी छोर की आबादी में बने देवेंद्र सिंह के घर से दिनदहाड़े बकरी को उठाकर ले जाने वाले तेंदुए की आठ दिन बाद भी धरपकड़ संभव नहीं हो पाई है। वन विभाग द्वारा कुत्ते को बंद कर जंगल में लगाया हुआ पिंजरा तेंदुए के गिरफ्त में आने की बाट जोह रहा है।