News
बसपा प्रत्याशी की कार का चालान,नियमों के उल्लंघन के आरोप में रिपोर्ट दर्ज ,बसपा कार्यकत्ताओं में रोष
हापुड़़। पुलिस ने आचार सहिता के उल्लंघन के आरोप में बसपा प्रत्याशी मनीष सिंह मोनू की कार का चालान करते हुए उनके विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया हैं। मामलें से बसपा कार्यकत्ताओं ने रोष वयक्त करते हुए आरोप लगाया कि पुलिस भाजपा प्रत्याशियों व उनके समर्थकों द्वारा उल्लंघन करनें पर कोई कार्यवाही नहीं कर रही हैं। जानकारी के अनुसार हापुड़़ सदर सीट से बसपा प्रत्याशी
मनीष सिंह मोनू अपने प्रचार के लिए बुलन्दशहर रोड़ पर कार से जा रहे थेए,तभी सीओ सिटी वैभव पांड़ें ने उनकी कार पर लगा पोस्टर झंडा हटवाया गया और नियमों का उल्लंघन करने के चलते कार का चालान कर मुकदमा दर्ज किया गया है।
7 Comments