बसपा जिला महासचिव ने समर्थकों के साथ की भाजपा ज्वाइन ,मानसिंह गोस्वामी, उमेश राणा ने किया स्वागत


हापुड़।
भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष उमेश राणा जिला प्रभारी मानसिंह गोस्वामी ने आज बसपा से आय सलेक चंद कसाना को पार्टी ज्वाइन कराई पार्टी ज्वाइन करते समय सलेक् चंद कसाना ने कहा कि वर्तमान में मैं बसपा से जिला महासचिव था व पूर्व में जिला पंचायत सदस्य भी रह चुका हूं परंतु जिस प्रकार से भारतीय जनता पार्टी की रीति और नीति है जिस प्रकार से पार्टी समाज हित में देश हित के बारे में सोचती है इस प्रकार से कोई भी पार्टी सोचती नहीं है मैंने पार्टी की आदर्शवादी नीतियों से प्रभावित होकर बसपा को छोड़कर आज अपने सहयोगियों के साथ भाजपा में शामिल हुआ हूं ।
मैं जिला अध्यक्ष व जिला प्रभारी तथा पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को यह भरोसा दिलाना चाहता हूं कि पार्टी की सच्चे मन से सेवा करूंगा ।
इस अवसर पर सलेक कसाना के साथ गिरीश शर्मा अनिल यादव अमन ठेकेदार प्रशांत शर्मा रविंद्र कसाना सतवीर कसाना हर्षित शर्मा अनिल कसाना अंकित कसाना बाबू त्यागी ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

Exit mobile version