बरेली भाई को राखी बांधने जा रही महिला का नगदी व जेवरात से भरा बैग बस में छूटा, रोडवेज कर्मियों ने ईमानदारी का परिचय देते हुए बैग लौटाया

हापुड़।

थाना हापुड़ क्षेत्र स्थित हापुड़ रोडवेज डिपो की बस में सवार होकर दिल्ली जा रही एक महिला का नगदी व जेवरात से भरा बैग बस में छूटा गया। बस में लावारिस बैग देखकर ड्राइवर व कंडक्टर ने महिला का पता लगा बैग लौटा दिया।

जानकारी के अनुसार मंगलवार को हापुड़ डिपो की एक बस बरेली के लिए जा रही थी। जिसमें एक महिला अपने भाई को राखी बांधने जाने के लिए बस में बरेली के लिए सवार हो गई ‌ ।
बरेली आने पर महिला अपना बैग बस में भूल कर उतर गई। बाद में
कडेक्टर संदीप कुमार और ड्राइवर सरजीत यादव ने बस में लावारिस बैग देख उसकी तलाशी ली,तो उसमें मिठाई, नगदी व जेवरात दिखाई दिए।

रोडवेजकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद महिला का पता लगाकर बैग उसे बैग लौटा दिया। जिससे महिला ने उनका आभार जताया।

Exit mobile version