News
बदमाशों का कहर : एक ही रात पर तीन घरों में लाखों की चोरी, महिलाओं ने दिया डीएम आवास पर धरना
हापुड़। जनपद में पुलिस की निष्क्रियता के चलते चोरों ने एक
ही रात पर तीन घरों में लाखों की चोरी कर फरार हो गए। घटना के विरोध में महिलाओं ने डीएम आवास पर धरना दिया ।
जानकारी के अनुसार बीती रात्रि पिलखुवा के गांव भोवापुर निवासी प्रवेश गोस्वामी ने बताया कि रात्रि में चोरों ने उनके घर के साथ पिंटू गिरि, सुरेश गिरि के मकान पर धावा बोला और घर में रखी अलमारियों के लाॅक तोड़ कर करीब 8 लाख रू के सोने चांदी के जेवर, दो लाख की नगदी चोरी कर ले गए है।
घटना के विरोध में महिलाओं व ग्रामीणों ने डीएम आवास पर धरना देकर घटना के खुलासें की मांग की।
8 Comments