बच्चा ना होनें पर सुसरालियों के तानें सुननें से क्षुब्ध महिला ने ट्रेन के आगें कूदकर दी जान,सुसरालियों पर दर्ज हुआ केस
हापुड़। थाना पिलखुवा क्षेत्र में देर शाम ट्रेन से कटकर हुई महिला की मौत के बाद पुलिस ने शिनाख्त की। मायकेवालों ने आरोप लगाया कि बच्चा ना होनें पर सुसरालियों के तानें सुननें से क्षुब्ध महिला ने ट्रेन के आगें कूदकर जान दे दी। पुलिस ने तहरीर पर मायकेवालों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज करवाई है।
जानकारी के अनुसार थाना बाबूगढ़ के कुचेसर चौपाल निवासी पल्लवी (30) की शादी पांच साल पूर्व पिलखुवा के रमपुरा निवासी नितिन के साथ हुआ था। पल्लवी घर से रात में मेडिकल स्टोर से दवा लेने गई थी। घर लौटते समय ट्रैक पार करने लगी। लेकिन तब तक अचानक से ट्रेन सामने आ गई और उसकी चपेट में आकर मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलतें ही जीआरपी प्रभारी सचिन ने मौके पर पहुंच शव की शिनाख्त करवाकर शव को पीएम को भेजा ।महिला की मौत की खबर सुनते ही मायकेवालों में कोहराम मच गया। देर रात वे पिलखुवा कोतवाली पहुंचे।
पीड़ित परिजनों ने थानें में तहरीर देते हुए आरोप लगाया कि पल्लवी की शादी पांच साल पहले नितिन के साथ हुई थी। उसका कोई बच्चा नहीं था। इस बात के लिए ससुराल वाले आए दिन प्रताड़ित करते थे। बच्चा न दे पाने के कारण उससे मारपीट करते थे।
जिस कारण पल्लवी बहुत परेशान रहती थी। ससुराल वालों ने उसे आत्महत्या करने के लिए उकसाया है। उसने टेन से कटकर अपनी जान दे दी।
पिलखुवा सीओ वरूण मिश्रा ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर बुद्धवार को पति सहित सुसरालियों पर एफआईआर दर्ज कर जांच की जा रही है।
7 Comments