बंधक बनाकर महिला से रेप,कोर्ट के आदेश पर महिला सहित दो पर एफआईआर
हापुड़।
थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र में एक परिचित ने गांव की महिला को घर बुलाकर रेप किया। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
जानकारी के अनुसार गढ़मुक्तेश्वर के एक गांव निवासी महिला 17 अक्तूबर की शाम वह दूध लेकर अपने घर लौट रही थी। रास्ते में गांव की ही एक परिचित महिला ने जरूरी काम के बहाने से उसे अपने घर पर बुला लिया था।
पीड़ित महिला ने आरोप लगाया कि जैसे ही वह उसके घर पहुंची, तो आरोपी महिला ने उसे एक कमरे में बंद कर दिया। जहां पर पहले से ही गांव का एक युवक गोकुल शराब पी रहा था। आरोपी ने उसके साथ रेप कर अश्लील वीडियो भी बना ली।
उन्होंने बताया कि इस संबंध में उसने कोतवाली पुलिस समेत एसपी कार्यालय में शिकायत की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो सकी।
सीओ स्तुति सिंह ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर बिजेंद्री और गोकुल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।
7 Comments