बंद मकान से लाखों रूपयें के जेवरात व नगदी चोरी, पुलिस ने बताया संदिग्ध
हापुड़। थाना नगर कोतवाली नगर क्षेत्र के मोहल्ला प्रीत विहार में कुछ लोगों ने बंद मकान का ताला तोड़कर नकदी, गहने व दस्तावेज चोरी कर लिए। पुलिस मामले को आपसी विवाद बता रही है।
पीड़िता पुष्पा ने बताया कि 17 फरवरी को वह अपनी पुत्री के साथ उत्तराखंड किसी काम से गई थी। 11 मार्च को जब वह अपने मकान पर पहुंची तो दरवाजे का ताला नहीं खुला। शक होने पर उसने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस के आने पर उसने दरवाजे का ताला तोड़ा। अंदर जाकर देखा तो 30 हजार की नकदी, गहने व जरूरी दस्तावेज गायब मिले। पीड़िता ने परिजनों पर ही चोरी का आरोप लगाया है।
थाना प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार ने बताया कि मामले की जांच कराई गई है। दोनों पक्षों का पारिवारिक विवाद है। एक पक्ष के खिलाफ शांतिभंग की धाराओं में कार्रवाई हो चुकी है।