हापुड़। थाना पिलखुवा क्षेत्र
के मोहल्ला छिद्दापुरी में शुक्रवार को दिनदहाड़े घर में घुसे चोरों ने लाखों के माल पर हाथ साफ कर दिया और फरार हो गए।
पिलखुवा निवासी मोहल्ला छिद्दापुरी के राकेश पुंडीर ने बताया कि वह माता पुष्पा पुंडीर व बहन नेहा पुंडी के साथ रहता है। शुक्रवार को परिवार के सभी सदस्य अपने-अपने काम पर गए थे। जाने से पहले घर का ताला लगा दिया था। शुक्रवार दिनदहाड़े चोर दीवार फांदकर घर में घुस आए। मुख्य द्वार का ताला तोड़कर चोर अंदर पहुंचे। चोरों ने पूरे इत्मिनान से घर का कौना-कौना खंगाल डाला। चोर घर से मोबाइल
फोन, कंप्यूटर का सामा, 20 हजार रुपये समेत अन्य कीमती सामान चोरी कर फरार हो गए। शाम के वक्त गांव परिवार के सदस्य अपने काम से घर गेह लौटे तो ताला टूटा देखकर उनके होश से उड़ गए। अंदर जाकर देखने पर उन्हें में चोरी हुए सामान की जानकारी हुई। इसके बाद पीड़ित ने पुलिस को मामले की सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की छानबीन कर साक्ष्य एकत्र किए।
थाना पिलखुवा प्रभारी प्रभाकर केंतूरा ने बताया कि घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई है।