बंद मकान में चोरों ने की लाखों रूपए के जेवरात व नगदी चोरी
बंद मकान में चोरों ने की लाखों रूपए के जेवरात व नगदी चोर
, हापुड़।
थाना पिलखुवा क्षेत्र निवासी एक परिवार के खाटू श्याम के दर्शनों के जानें के बाद चोरों ने बंद मकान के तालें तोड़कर लाखों रुपए की नकदी सहित लाखों रुपए के आभूषण साफ कर दिए। चोरी की घटना पर पहुंची पुलिस मामले की जाँच में जुट गईं हैं।
जानकारी के अनुसार पिलखुवा के साकेत निवासी व कोका कोला कंपनी में मैनेजर सजय चौहान अपने परिवार के साथ घर बंद कर शनिवार देर शाम खाटू श्याम के दर्शनों के लिए गए थे।
पीड़ित के भाई पंकज ने तहरीर देते हुये बताया कि चोरों ने देर रात मौके का फायदा उठाकर मकान का ताला तोड़कर लाखों रुपये की नकदी, सोने चांदी के आभूषण और दो एलईडी चोरी कर ले गए। सुबह के समय लोगों ने मकान का गेट खुला देकर जानकारी दी थी।
थाना प्रभारी निरीक्षक रघुराज सिंह ने बताया कि मामलें में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।