बंद दुकानों व मकानों में चोरी करने वालें दो चोर गिरफ्तार, नगदी व सोनें चांदी के जेवरात बरामद
![](http://i0.wp.com/ehapuruday.com/wp-content/uploads/2024/07/IMG-20240720-WA0082-jpg.webp?fit=1600%2C1200&ssl=1)
![](http://i0.wp.com/ehapuruday.com/wp-content/uploads/2024/07/img-20240720-wa00826652204123658010464-1024x768.webp?resize=780%2C585&ssl=1)
हापुड़ (यर्थाथ अग्रवाल मुन्ना)।
थाना धौलाना पुलिस ने बन्द मकानों व दुकानों में चोरी करने वाले गैंग का खुलासा करते हुए दो चोरों को गिरफ्तार कर
75 हजार रुपए नगद व सोनें चांदी के जेवरात बरामद किए हैं।
सीओ स्तुति सिंह ने बताया कि
थाना धौलाना पुलिस ने दो चोरों गौतमबुद्धनगर के ग्राम जारचा निवासी अरबाज व चमन को निधावली नहर पटरी के पास से गिरफ्तार कर 74,500 रूपए नकदी, चोरी के सोनें चांदी के आभूषण एवं इनवर्टर बैटरा तथा तंमचा बरामद किया है।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार चोर दिन में बन्द मकानों व दुकानों की रैकी कर मौका पाकर चोरी की घटना को अंजाम देते थे।गिरफ्तार अरबाज ने गुलावठी क्षेत्र में चोरी की घटना करना स्वीकार किया गया है जिसके विरूद्ध जनपद हापुड़, बुलन्दशहर व गौतमबुद्धनगर में चोरी के करीब एक दर्जन केस दर्ज हैं।