बंदे भारत ट्रेन का स्टॉपेज हापुड़ में देने के लिए व्यापारियों का एक प्रतिनिधिमंडल सांसद व रेल अधिकारियों से मिलेगा , हापुड़ में स्टॉपेज ना होना दुर्भाग्य -ललित कुमार
हापुड़ (यर्थाथ अग्रवाल मुन्ना)।
संयुक्त हापुड़ उद्योग व्यापार मंडल द्वारा बंदे भारत ट्रेन का स्टॉपेज हापुड़ में देने के लिए एक व्यापारियों की बैठक चैंबर ऑफ कॉमर्स चंडी रोड पर बीती रात आयोजित की गई। बैठक में सर्व सम्मति से ये निर्णय हुआ कि अभी हाल ही में शुरू हुई बंदे भारत ट्रेन के हापुड़ में स्टॉपेज के लिए सांसद अरुण गोविल और रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों से मिला जायेगा। इस ट्रेन के स्टॉपेज को लेने के लिए हर स्तर पर प्रयास किया जायेगा।
अध्यक्ष ललित अग्रवाल छावनी वाले ने कहा की बंदे भारत ट्रेन का स्टॉपेज हापुड़ में न होना बहुत दुर्भाग्य पूर्ण बात है। हापुड़ एक बड़ा व्यापारिक केन्द्र है। इसे ध्यान मे रखकर यहा स्टॉपेज देना चाहिए इसके लिए सांसद महोदय से भी मिला जायेगा। किंतु इसके लिए जन सहयोग अति आवश्यक है। उन्होंने कहा कि इसके लिए समाज कीके सभी अन्य संगठन के पदाधिकारी गणों से भी बात की जाएगी।
फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया व्यापार मंडल के राष्ट्रीय सचिव संजय अग्रवाल ने कहा कि हापुड़ की इस मामले में खुली उपेक्षा हुई है। जिसे बर्दास्त नही किया जायेगा। यदि बंदे भारत ट्रेन यहां रुके तो नजदीक के जिले भी लाभान्वित होंगे।
वरिष्ठ व्यापारी नेता अरविंद शर्मा ने कहा कि हापुड़ की जनता जे साथ रेलवे ने दोहरा चरित्र दिखाया है। कई महत्वपूर्ण ट्रेनों के स्टॉपेज हापुड़ में क्यों नहीं दिए जा रहे हैं। बैठक में कोषाध्यक्ष मनीष गर्ग नीटू राजीव गर्ग दतियाना वाले सोनू बंसल दीपक गोयल सुनील जैन दिनेश गुप्ता दीपक बंसल राहुल कंसल सौरभ कुमार हरेंद्र कौशिक फेडरेशन महामंत्री अमित सिंघल कपिल गुप्ता वीरेंद्र बिट्टू राजकुमार रज्जो विवेक एडवोकेट आदि व्यापारी मौजूद थे।