बंदरों के आंतक से परेशान मौहल्लेंवासी ,पालिका ने लगवाया जाल,54 बंदर पकड़ें,यदि आप भी बंदरों से परेशान हैं,तो पालिकाध्यक्ष से रखिए समस्या,होगा समाधान
हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।
शहर में इन दिनों गली मौहल्लों व कालोनियों में लोगों का बंदरों के चलते घर से निकलना दुर्भर हो जाता है। कोठीगेट पर मौहल्लेंवासियों की गुहार पर पालिकाध्यक्ष के निर्देश पर जाल लगवाकर 54 बंदर पकड़वाएं। यदि आप भी बंदरों से परेशान हैं,तो पालिकाध्यक्ष से समस्या रखकर आप भी अपने मौहल्लें में जाल लगवा सकते है।
जानकारी के अनुसार हापुड़ के गली मौहल्लों में बंदरों की फौज तैनात रहती है । जिस कारण लोगों का घर से निकलना दुर्भर. हो जाता है।
ल़ोगों की मांग पर पालिकाध्यक्ष प्रफुल्ल सारस्वत के निर्देश पर श्रीनगर व कोठीगेट पर जाल लगाकर बंदर पकड़वाएं है।
भाजपा नेता प्रवीण सेठी ने बताया कि बंदरों के आतंक पूरे शहर में हो रहा है उसे देखते हुए उन्होंने नगर पालिका परिषद से बंदर पकड़ने की मांग की जिसे नगरपालिका के अध्यक्ष प्रफुल्ल सारस्वत ने नगरपालिका की टीम को बंदर पकड़ने के लिए रामप्रकाश सेठी मार्ग कोठी नंबर 1 स्कूल गली पर भेजा जहां उन्होंने जाल लगाकर 54 बंदरों को आज पकड़ा।नगर पालिका क्षेत्र में यदि किसी वार्ड में बंदरों का आंतक है ,तो वे बेहिचक पालिकाध्यक्ष प्रफुल्ल सारस्वत से आपनी बात रखें,चुनावी माहौल के कारण तत्काल जाल का प्रबंध व अन्य समस्याओं का समाधान सम्भव हो सकता हैं।
9 Comments