फौजी की पत्नी ने पड़ोसी पर लगाया लाखों रुपए के जेवरात व 1.50 लाख रुपए नगद की ठगी का आरोप

फौजी की पत्नी ने पड़ोसी पर लगाया लाखों रुपए के जेवरात व 1.50 लाख रुपए नगद की ठगी का आरोप
, हापुड़।
थाना पिलखुवा क्षेत्र में एक फौजी की पत्नी ने पड़ोसी पर धोखाधड़ी कर लाखों रुपए के जेवरात व 1.50 लाख रुपए नगदी हड़पने का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है।
पिलखुवा क्षेत्र के दिनेश नगर निवासी महिला शीतल ने बताया कि उनके पति सेना में है, इसलिए पड़ोस में रहने वाले प्रमोद पर वह विश्वास करके उनके पास लाखों रुपए के जेवरात व 1.50 लाख रुपए की नगदी शादी में जाने के कारण रख दी थी, परन्तु आरोपी के मन में खोट आ जाने के कारण वह उनकी नगदी व जेवरात वापस नहीं लौटा रहा है। जिसकी शिकायत उसने एसपी से भी की है।
थाना प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार ने बताया कि मामले में जांच शुरू कर दी है।