News
फोन खोने पर साइबर ठगों ने खाते से उड़ाई रकम
फोन खोने पर साइबर ठगों ने खाते से उड़ाई रकम
हापुड़। थाना हापुड़ क्षेत्र के निवासी एक व्यक्ति के साइबर ठगों ने 15 हजार रुपये निकाल लिये। पीडित ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाही की मांग की है।
हापुड़ के मौहल्ला गांधी विहार
निवासी संजीव ने बताया की 8 दिसंबर को उसका फोन चोरी हो गया था। जिसकी थाने में रिपोर्ट दर्ज है । पीडित के स्टेट बैंक और एचडीएफसी में दो अलग अलग अंकाउट है । आरोप है की 16 दिसंबर को उसके के खाते से 15 हजार रुपये निकाल लिये । पुलिस मामले की जांच कर रही है।