फैक्ट्री में कैंप लगवाकर श्रमिकों के बनवाएं ई – श्रम कार्ड,मिलेगी सुविधाएं-अमन गुप्ता
हापुड़(अमित मुन्ना)।
सरकार द्वारा चलाई जा रही ई – श्रम कार्ड योजना के तहत श्रमिकों को शनिवार को एक फैक्ट्री में कैंप लगाकर उनके कार्ड बनवाएं गए।
रविवार को हापुड़ स्मॉल स्केल इंडस्ट्रीज़ एसोशिएशन के चैयरमेन संजय सिंघल की फ़ैक्टरी स्माल स्केल चोंक पर ई – श्रम कार्ड बनाने का कैम्प लगाया गया।
कार्ड बननें पर श्रमिकों ने पीएम मोदी और सीएम योगी व एसो० का आभार व्यक्त किया ।
एसोशिएशन के सचिव अमन गुप्ता ने बताया कि ई ऋम कार्ड बनने पर असंगठित क्षेत्र के ऋमिक को दो लाख का बीमा व हर माह 500 आएगें व शीघ्र ही आयुष्मान प्रधान मन्त्री योजना से जोड़ा जाएगा।
सुनील जैन अध्यक्ष ने कहा इस योजना से गरीब ऋमिक को बहुत लाभ होगा उनका वीमा व नक़द दो हज़ार मिलने से ऋमिक रविश है
हापुड स्माल स्कैल इनडृस्टीज एसोसिएशन के सचिव अमन गुप्ता ने भारत सरकार ने असंगठित क्षेत्र के ऋमिको के लिऐ ये बहुत ही लाभदायक स्कीम है इसमे 16 साल से 60 साल तक की लैवर को लाभ मिलेगा क्योंकि 15 हजार से कम आय वाले को बहुत लाभ मिलेगा
. कैम्प मे अध्यक्ष सुनिल जैन ,सचिव अमन गुप्ता, पुरुषोत्तम अग्रवाल, संजय सिहल, सचिन अग्रवाल, दिपांशु गर्ग , अमित मित्तल व राकेश महेश्वरी , प्रदीप अग्रवाल आदि ने भाग लिया
2 Comments