फैक्ट्रियों के गलत बिल भेज रहा है बिजली विभाग, उघमियों में रोष, करेंगे शिकायत
हापुड़।आई आई ए भवन धीरखेड़ा पर बिजली विभाग द्वारा गलत बिल बनाने के संबंध में एक बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में उपस्थित उद्यमियों ने जब अपने बिल की जांच की तो पता चला की उनके बिल में टैरिफ एडजस्टमेंट के नाम पर लाखों रुपये की धनराशि बिल में जोड़कर उद्यमी को बिल दिया गया है। जोकि की सरासर गलत है।
बिजली विभाग की इस लापरवाही को लेकर आई आई ए चेयरमैन राजेंद्र गुप्ता ने कहा की वो इस विषय को लेकर जल्द से जल्द अधिशासी अभियंता से मिलेंगे और उद्यमियों की समस्या का समाधान करवाएंगे।
बैठक में पवन शर्मा, शांतनु सिंघल, लवलीन गुप्ता, सुनील जैन, राकेश गोयल, तन्मय मित्तल, गौरव गोयल, वैभव जैन, अक्षय अग्रवाल, शोभित गोयल, सरजीत सिंह, सतीश बाटला, सचिन अग्रवाल, सचिन बंसल, सक्षम गुप्ता, लोकेश गोयल, राजीव गर्ग, अतुल जैन, विजेंदर सिंघल, सार्थक गोयल, आदि उपस्थित रहे
8 Comments