News
फैक्टियों से स्कैप चोरी कर बेचनें वालें ग िरोह के दो सदस्य गिरफ्तार,6 कुंटल स्कैप बरामद
हापुड़(अमित मुन्ना)।
जनपद में फैक्टियों व अन्य स्थानों से स्कैप चोरी कर बेचनें वालें गिरोह के दो सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार कर एक पिकअप गाड़ी व 6 कुंटल स्कैप बरामद किया।
थाना प्रभारी निरीक्षक सुबोध सक्सेना ने बताया कि चैकिंग के दौरान पुलिस ने एक पिकअप गाड़ी को रोककर तलाशी ली ,तो उसमें चोरी का स्कैप बरामद हुआ।
उन्होंने बताया कि पकड़े गए बदमाश धौलाना के गांव पीपलैड़ा निवासी कासिम व इकराम हैं,जिनके पास से 6 कुंटल स्क्रैप तथा एक फर्जी नं. प्लेट लगी पिकअप गाड़ी बरामद की है।
8 Comments