फुटबॉल टूर्नामेंट अंडर-19 के दो दिवसीय टूर्नामेंट का हुआ समापन
हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।
संस्कार दा को एजुकेशनल स्कूल में एक जी एस मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट अंडर-19 के दो दिवसीय टूर्नामेंट का समापन 15 दिसंबर 2022 को किया गया। जिसमे गाजियाबाद जिले के 15 से अधिक विद्यालयों के खिलाड़ियों ने भाग लिया। खेल के अंत में टूर्नामेंट के नतीजे घोषित करते हुए विद्यालय की मुख्य संरक्षक श्री मती रमा गुप्ता धर्मपत्नी सुंदरलाल गुप्ता उपबंधीत गुप्ता प्रधानाचार्या श्रीमती छाया जी ने खिलाड़ियों को पदक एवं प्रशस्ति पत्र देते हुए पुरस्कृत किया।
जिसमें प्रथम स्थान पर सन इंटरनेशनल स्कूल ने अपना विजय का परचम लहराया दवितीय पायदान पर परिवर्तन स्कूल गाजियाबाद स्थान ग्रहण किया साथ ही अंतिम पायदान तक पहुंची दो विद्यालयों की टीमों संस्कार को एजूकेशनल स्कूल व विद्या भारती पब्लिक स्कूल को उत्तम प्रदर्शन के लिए पदक के साथ पुरस्कृत भी किया गया।
इस प्रकार टूर्नामेंट के अंतिम दिवस में सभी उपस्थित टीमों ने सौहार्दता एवं अनुशासन से अंतिम निर्णय को स्वीकार किया।
इस अवसर पर विद्यालय के उप प्रबंधक अमित गुप्ता ने सभी विद्यार्थियों की भूरी भूरी प्रशंसा की एवं भविष्य में ऐसे ही टूर्नामेंट आयोजन कराने का आश्वासन दिया | विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती छाया अग्रवाल ने फुटबॉल गाजियाबाद जिला संगठन के सचिव विपिन नागर का उनके प्रयासों व आयोजन के लिए आभार किया। इस टूर्नामेंट के लिए शारीरिक शिक्षा विभाग के अध्यक्ष मनीष त्यागी सिद्धार्थ गुप्ता स्वाति गुप्ता दिव्या खन्ना, काजल सोनकर का सहयोग रहा।
4 Comments