फिसलकर नीचे गिरें छात्र की छाती में घुसी दरांती, मेरठ रेफर

हापुड़। बाबूगढ़ क्षेत्र के एक गांव निवासी छात्र की घर में पैर फिसलने पर फर्श पर गिरनें से चारा काटनें की दराती छाती में घुस गई। एक्सरे के दौरान दरांती दिल से सिर्फ डेढ़ इंच दूर दिखी। बच्चे को सीएचसी हापुड़ से मेरठ रेफर किया गया है। जहां सर्जरी से ही दरांती निकल सकेगी।

गांव निवासी मांगेराम का 13 वर्षीय पुत्र पवन शुक्रवार को फिसल कर गिर गया। नीचे दरांती पड़ी थी जो उसकी छाती में घुस गई। पसलियों को पार करते हुए दरांती करीब पांच इंच अंदर पहुंच गई। गंभीर हालत में बच्चे को परिजन गढ़ रोड सीएचसी लेकर पहुंचे। वहां बच्चे का एक्सरे कराया, इसमें दरांती दिल से सिर्फ डेढ़ इंच दूर थी। गनीमत रही कि इसने दिल को नहीं छुआ। बच्चे को गंभीर हालत में मेरठ रेफर कर दिया गया। इस घटना के बाद से परिजनों का रोकर बुरा हाल है। सीएचसी के अधीक्षक डॉ. दिनेश खत्री ने बताया कि बच्चे को प्राथमिक उपचार देने के बाद मेरठ रेफर कर दिया गया है। सर्जरी से ही दरांती बाहर निकाली जाएगी।

Exit mobile version