News
फिर गिरी रजवाहें अनियंत्रित होकर कार , कारसवार घायल
हापुड़़। धौलाना में तालाब में कार गिरनें से चार लोगों की मौत के बाद एक बार फिर धौलाना क्षेत्र में एक ऑल्टो कार अनियंत्रित होकर में रजवाहे में जा गिरी ,जिससे कारसवार चार लोग घायल हो गए। उधर से गुजर रहे राहगीरों ने घायलों को बाहर निकाला।
धौलाना क्षेत्र में एक ऑल्टो गाड़ी अनियंत्रित होकर रजवाहे में जा गिरी। कार में सवार लोगों की चीखपुकार की आवाज सुनकर उधर से गुजर रहे राहगीरों ने उन्होंने कार सवारों को बाहर निकाला।
8 Comments