फाइनेंस कम्पनी के कर्मचारियों पर 68.64 लाख रुपए गबन करने का आरोप, 13 कर्मचारियों पर एफआईआर दर्ज

फाइनेंस कम्पनी के कर्मचारियों पर 68.64 लाख रुपए गबन करने का आरोप, 13 कर्मचारियों पर एफआईआर दर्ज
हापुड़।
थाना बाबूगढ़ क्षेत्र स्थित एक फाइनेंस कम्पनी के 13 कर्मचारियों पर 68.64 लाख रुपए गबन करने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज करवाई गई है।
हाथरस निवासी गौरजपाल सिहँ ने बताया कि वे अँफिलियन फाईनेन्स प्रा०लि० कम्पनी शाखा मुरादाबाद में बिजनेस हैड के पद पर कार्यरत हैं। उनका ट्रान्सफर बाबूगढ़ शाखा में हो गया है। उनसे पूर्व बाबूगढ शाखा पर गाज़ियाबाद निवासी संजय माथुर नियुक्त थे जो बाबूगढ़, मोदीनगर, गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र का कम्पनी का समस्त कार्य ऋण वितरण व कलैक्शन, रिकवरी कराते थे।
उन्होंने बताया कि शाखाओ में समस्त कर्मचारी भी संजय माथुर द्वारा नियुक्त किये गये थे जो ऋण वितरण के बाद कलैक्शन करके संजय माथुर व तीनो ब्रान्चों के मैनेजर के पास जमा करते थे ।
कम्पनी के इन कर्मचारियों ने कोई हिसाब ना देकर कम्पनी के 64.86 लाख रुपए का गबन कर लिया है और कम्पनी में आना बंद कर दिया है।
थाना प्रभारी विजय गुप्ता ने बताया कि कम्पनी की तहरीर पर कर्मचारी संजय माथुर, तुषार त्यागी, अमित कुमार, सुमित कुमार, भारत त्यागी, रिकू, कार्तिक, अंकुर कुमार, सचिन कुमार
विशेष, सोनू, पंकज कुमार
व रोहित के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करवाई है।