फल विक्रेता ने महिला का छूटा पर्स करवाया गायब,पुलिस ने करवाया बरामद,मंहगा मोबाइल व नगदी भी हुई बरामद,महिला बोली -थैक्यू हापुड़ पुलिस
हापुड़(अमित मुन्ना)।
थाना हापुड़ क्षेत्र के अतरपुरा चौपलें पर फल विक्रेता के यहां एक महिला अपना मंहगा मोबाइल व नगदी सहित फोन भूल गई। गायब होनें पर पुलिस ने मौकें पर पहुंच सख्ती दिखाते हुए पर्स बरामद करवा दिया।जिससे महिला ने पुलिसकर्मियों को थैक्यू बोला।
जानकारी के अनुसार हापुड़ के प्रेमपुरा निवासी सुनीता बाजार में सामान खरीदनें आई थी। शनिवार देर शाम अतरपुरा चौपलें पर एक फल विक्रेता से उसनें फल खरीद पर्स वही भूल गई। थोड़ी ही देर में याद आनें पर वह वापस फल विक्रेता के पास आई और पर्स की बात बताई ,तो वह साफ मुकर गया।
ये सुनकर महिला परेशान हो गई और शोर मचाने लगी। उधर से गुजर रही पुलिस ने घटना की जानकारी मिलनें पर फल विक्रेता से सख्ती की,तो उसनेन महिला का पर्स वापस मंगवाकर दे दिया।
महिला ने बताया कि पर्स में मंहगा मोबाइल, नगदी व अन्य सामान था। उसने हापुड़ पुलिस को थैक्यू बोला।
6 Comments