फर्जी मीटर लगा हड़पे 8 हजार रुपये, लगाया 55 हजार का जुर्माना

वर्ष 2019 में मीटर लगने का दावा कर रहे ऊर्जा निगम के अधिकारी

हापुड़। एलएन रोड पर एक मजदूर परिवार के घर ऊर्जा निगम से ही जुड़े दलाल ने 8 हजार रुपये लेकर फर्जी मीटर लगा दिया, जिसका कोई रिकार्ड नहीं था। समय-समय पर बिल के पैसा भी उक्त दलाल ही ले जाता था। ऊर्जा निगम के अधिकारियों ने छापा मारकर मामले को पकड़ा तो उपभोक्ता के खिलाफ एफआईआर कर दी, उस पर 55 हजार का जुर्माना भी लगा दिया। अब पीडि़त परिवार न्याय के लिए भटक रहा है।

मंगलवार को अधिशासी अभियंता के कार्यालय में पहुंची पीडि़त ममता ने बताया कि उसने कई बार ऊर्जा निगम में कनेक्शन के लिए आवेदन किया। लेकिन उसकी सुनवाई नहीं हो सकी, ऊर्जा निगम कार्यालय के पास उसे एक दलाल मिला, उसने आठ हजार रुपये में कनेक्शन दिलाने की बात कही।

पीडि़त परिवार ने इधर-उधर से पैसा जुटाकर दलाल को 8 हजार रुपये दिए। इस पर उपभोक्ता के घर मीटर लगा दिया गया, जो फर्जी था। दिलचस्प बात यह है कि समय-समय पर दलाल ही उनसे बिल के पैसे लेने जाता था। ऊर्जा निगम के अधिकारियों को इसकी सूचना मिली, आनन फानन में छापा मारकर मीटर जब्त कर लिया। गहनता से जांच में पता चला कि मीटर फर्जी है, इस मामले में उपभोक्ता पर करीब 55 हजार रुपये का जुर्माना लगा दिया गया।

Exit mobile version