फर्जी बैनामे के नाम पर वकील से मांगी 50 लाख रुपए की रंगदारी मांगने का आरोप, एफआईआर दर्ज

हापुड़। थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र निवासी एक वकील ने छह लोगों पर फर्जी बैनामा कर 50 लाख की रंगदारी न देने पर जान से मारने की धमकी देने के मामले में न्यायालय के आदेश पर छह लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।

बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र के गांव पलवाड़ा के रहने वाले फरहान खान ने बताया कि वह अधिवक्ता हैं। गांव में उसके और उसके परिजनों के नाम पर खेती की जमीन है। 18 जून को गढ़ के मीरा रेती रोड पर बुलन्दशहर निवासी आलोक , अमरोहा निवासी पवन , अमरोहा निवासी प्रदीप , मेरठ निवासी दलबीर , गढ़ निवासी राकेश ने उसे रोक लिया।
जिन्होंने उसकी जमीन का फर्जी बैनामा इकरारनामा कराने की बात कहते हुए 50 लाख रुपये मांगे। वहीं रुपये न देने पर उसे और उसके परिवार के लोगों को जान से मारने
और जमीन पर कब्जा करने की धमकी दी। राहगीरों को एकत्र होता देखकर आरोपी वहां से भाग गए।

पीड़ित ने बताया कि तहसील मुख्यालय पहुंचकर जानकारी की गई, तो पता चला कि आरोपियों ने फर्जी दस्तावेज बनाकर दो जनवरी को एक फर्जी इकरारनामा कराया हुआ था। इस संबंध में उसने कोतवाली में तहरीर देने के साथ ही उच्चाधिकारियों को भी शिकायती पत्र दिए, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो सकी। जिस कारण उसे न्यायालय में वाद दायर करना पड़ा।

सीओ आशुतोष शिवम ने बताया कि मामलें में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Exit mobile version